लोकमतसत्याग्रह/मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते है। अपने माता-पिता को एक्टिंग करता देख, वो भी अपना मन बना लेते है कि बड़े होकर हम भी एक्टर-एक्ट्रेस बनेंगे। लेकिन बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे ने अपना करियर एक्टिंग में नहीं बल्कि स्वीमिंग में बनाना चाहते है। आर माधवन का बेटा वेदांत स्वीमिंग में अपने माता-पिता के साथ देश का भी नाम रोशन कर रहा है। वेदांत ने स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड जीता है।
स्वीमिंग में जीता नेशनल रिकॉर्ड
वेदांत ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड (c) 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत हासिल की है। उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुभकामनाएं दे रहे है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वेदांत ने अपने नाम कोई रिकॉर्ड किया हो। इससे पहले भी वो स्वीमिंग में कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके है।
फैंस ने की वेदांत की जमकर तारीफ
आर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बेटे वेदांत का एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- कभी ना मत कहिए। फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कितनी तेजी से एक्टर के बेटे वेदांत तैराकी को पूरा कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर वेदांत की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ वो उन्हें खूब बधाई भी दे रहे हैं।
फैंस ने दी मुबारकबाद
माधवन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई वेदांत की जमकर तारीफ कर रहा है। फैंस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे है।


