मुंबई: कॉफी विद करण में करण जौहर पर लगा जाह्नवी- सारा के बीच भेदभाव करने का आरोप, हुए ट्रोल, फिल्ममेकर ने दिया जबाव

लोकमतसत्याग्रह/मुंबई फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। लाइगर के ट्रेलर के लॉन्च इवेंटमें करण भी मूवी के एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ इवेंट में पहुंचे। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने करण से दो एक्ट्रेस के बीच किए पक्षपात पर सवाल पूछ लिया। ये दो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर और सारा अली खान है। 

क्या है मसला?

दरअसल करण के शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जाह्नवी और सारा एक साथ नजर आई थीं। इस एपिसोड में करण का सारा की तरफ बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। दर्शकों के कहना है कि इस एपिसोड में करण जाह्नवी को फेवर करते दिख रहे है। जबकि वो सारा से अच्छे से पेश नहीं आ रहे है। 

खराब सवाल पूछने पर लगाया इल्जाम

दर्शकों ने करण पर ये भी इल्जाम लगाया है कि उन्होंने शो में जानबूझकर सारा से खराब सवाल पूछे है। इस वजह से फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। अब इस सब पर करण ने सफाई दी है। 

करण ने दिया जबाव

फैंस के सवालों के जबाव में करण ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि जाह्नवी दोनों राउंड्स हार गई थीं। मैं बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है दर्शकों ने मुझे गलत समझ लिया है। मैं उन दोनों से बेहद प्यार करता हूं। जब वो बहुत छोटी थी तब से ही मैं उन्हें जानता हूं। करण का सारा की तरफ ऐसा बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। हालांकि करण ने इस मामले में अपनी सफाई दे दी है।

Leave a comment