लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है। विक्की ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि शख्स कटरीना पर काफी लंबे समय से नजर रख रहा था और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी का नाम आदित्य राजपूत बताया जा रहा है।
पुलिस करवा रही सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जांच
मुंबई के सांताक्रूज पुलिस ने इस केस को IPC की धारा 506(2), 354(D) r/w सेक्शन 67 IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जांच भी की जा रही है। ताकि जल्दी से जल्दी आरोपियों तक पहुंचा जा सकें।
कैटरीना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ आने वाली फिल्म फोन भूत के रिलीज की तैयारी कर रही हैं। वहीं सलमान खान के साथ वो फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा जोनास और आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म ‘रोड ट्रिप’ की गाड़ी फिलहाल बंद पड़ी है।
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल मेघना गुलज़ार की बायोपिक ‘सैम बहादुर’ की तैयारी कर रहे हैं। विक्की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं विक्की के पास पोस्ट-प्रोडक्शन में ‘मेरा नाम गोविंदा’ है।


