इंग्लैंड: पंजाबी सिंगर बलविंदर ने कहा अलविदा, 4 सर्जरी के बाद CT scan में पता चला ब्रेन डैमेज हो गया, 86 दिन से थे कोमा में

लोकमतसत्याग्रह/इंग्लैंड पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी पिछले 86 दिनों से इंग्लैंड के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे। 63 साल की उम्र में सिंगर का निधन हो गया। बलविंदर कोमा में थे। बलविंदर के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी। पोस्ट में लिखा है कि हम आप सभी को ये बताना चाहते हैं कि हमारे लीजेंड बलविंदर सफरी का निधन हो गया है। हम चाहते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे। आप सभी का धन्यवाद। 

4 सर्जरी फिर ब्रेन डैमेज 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलिवंदर को 20 अप्रैल को इंग्लैंड  में वॉल्वरहैम्प्टन  शहर के न्यू क्रॉस अस्पताल में एडमिट किया था। इसके 2 दिन के बाद उनकी ट्रिपल बाइपास सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्हें कुछ और परेशानियां हुईं, फिर उनकी एक और सर्जरी की गई। इसके बाद भी बलविंदर की हालत ठीक नहीं हुई बल्कि। इसके बाद वे कोमा में चले गए। जब उनका सीटी स्कैन हुआ तो पता चला कि सिंगर का ब्रेन डैमेज हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को सदमा लगा है। कई सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। 

सफारी बॉयज से किया करियर शुरू

बलविंदर का जन्म पंजाब में हुआ था। वे भांगड़ा स्टार के नाम से भी जाने जाते थे। बलविंदर ने 1990 में सफारी बॉयज  के नाम से बैंड की शुरुआत की थी। वे भांगड़ा स्टार के नाम से भी जाने जाते थे। बलविंदर को ‘वे पांव भांगड़ा’, ‘चान मेरे मखना’, ‘यार लंगड़े’ जैसे पंजाबी फोक म्यूजिक से जाने जाते थे।

Leave a comment