लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। 150 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘शमशेरा’ ने ओपनिंग-डे पर सिर्फ 10.25 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। वहीं रिलीज के चौथे दिन भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
डे–टू–डे कलेक्शन
सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने भारत में फर्स्ट डे यानी 22 जुलाई को बॉक्स ऑफिस में सिर्फ 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि 23 जुलाई को 10.50 करोड़, 24 जुलाई को 11 करोड़ और 25 जुलाई को सिर्फ 2.85 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की ऐसी कमाई देखकर साफ समझ आ रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगी। कुल मिलाकर भारत में फिल्म 4 दिन में सिर्फ 34.60 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है।
वर्ल्ड वाइड बिजनेस इतना
फिल्म ने वर्ल्ड वाइड सिर्फ 50.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड 5,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। वहीं इंडिया में फिल्म को 4,350 स्क्रीन्स मिली थीं। इसके बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि फिल्म की इस कमाई को देखते हुए दुनियाभर में अब तक फिल्म के कई शोज कैंसिल किए जा चुके हैं।
इस दिन हुई रिलीज फिल्म
शमशेरा 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म में रणबीर के अलावा वाणी कपूर,संजय दत्त समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे है। ये फिल्म यशराज मूवीज के बैनर तले बनी है। शमशेरा हिंदी के साथ ही तमिलऔर तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज हुई है। मूवी को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।
जानें फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी काजा नाम के काल्पनिक शहर पर बेस्ड है। इसमें आजादी से पहले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रणबीर एक डकैत के रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त निगेटिव रोल दरोगा शुद्ध सिंहके किरदार में नजर आएंगे। जबकि वाणी कपूर नाचने वाली का किरदार निभा रही हैं।


