आदर सत्कार, संस्कृति और विरासत की धरती राजस्थान की सैर कीजिये, IRCTC का ये प्लान है बेस्ट ऑप्शन

पधारो राजस्थान टूर में IRCTC जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर घुमाएगी।

लोकमतसत्याग्रह/नई दिल्ली।IRCTC इस बार एक ऐसे राज्य की सैर पर ले जाने वाला है जिसे Land of Maharaja’s कहा जाता है , इसके साथ साथ इसकी एक अलग पहचान इसकी संस्कृति, आदर सत्कार के भाव और समृद्ध ऐतिहासिक विरासत से भी है। शौर्य और विनम्रता की जुगलबंदी वाली इस धरती का नाम है राजस्थान। जी हाँ IRCTC ने इस बार राजस्थान की सैर का टूर पैकेज बनाया है। Padharo Rajasthan नाम के इस एयर टूर पैकेज की अवधि 8 दिन और 7 रात है। इसका किराया 38,250/- प्रति व्यक्ति से शुरू है। IRCTC ने किराये के और भी स्लॉट बनाये हैं जिनमें से किसी को भी चुना जा सकता है। पधारो राजस्थान टूर में IRCTC जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर घुमाएगी। टूर के दौरान यात्री को ब्रेकफास्ट और डिनर भी दिया जायेगा। ये एयर टूर पैकेज रांची हवाई अड्डे से 4 नवम्बर 2022 को जायेगा। यदि आप राजस्थान की सैर पर जाना चाहते हैं तो इस प्लान से अच्छा कोई ऑप्शन अभी नहीं है। सभी जानते हैं कि राजस्थान को “महाराजाओं की भूमि” के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ मौजूद भव्य राजसी महल, किले और स्मारक इसकी गरिमा और बढ़ाते हैं। राजस्थान की जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत दुनिया भर से असंख्य पर्यटकों को आकर्षित करती है। यदि आप भी इस भव्य विरासत को नजदीक से देखना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइ टपर जाइये अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर जाइये और वहां से डिटेल लेकर अपनी सीट बुक कीजिये।  याद रखें सीट की संख्या लिमिटेड है।

Leave a comment