बैंकों में लावारिस पड़ी है 48,000 करोड़ की रकम, RBI ने दावेदारों को ढूँढने के लिए बनाए नए नियम, जानें यहाँ

रिपोर्ट के मुताबिक हर साल Unclaimed money के आँकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बीते वर्ष यह आंकड़ा 39,264 करोड़ रुपए का था, जो बढ़कर 48,000 करोड़ रुपये के पार पहुँच चुका है।

लोकमतसत्याग्रह/नई दिल्ली।देश के अलग-अलग बैंकों में करोड़ों की रकम लावारिस पड़ी है, जिसके दावेदारों को ढूँढने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक देश 8 राज्यों में लावारिस यानि निष्क्रिय रकम के आँकड़े सबसे अधिक देखे गए हैं। आरबीआई ने यह अभियान बैंकों में जमा लावारिस रकम के कानूनी वारिस और जमाकर्ताओं की तलाश करने के लिए शुरू किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हर साल Unclaimed money के आँकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बीते वर्ष यह आंकड़ा 39,264 करोड़ रुपए का था, जो बढ़कर 48,000 करोड़ रुपये के पार पहुँच चुका है। वहीं आरबीआई के नए नियमों की बात करें तो आरबीआई ने यह निर्देश जारी किए थे की जिन अकाउंट में बीते 10 सालों से कोई दावेदार सामने नहीं आया है उनकी एक लिस्ट तैयार की जाए। उनके बाद इस लिस्ट को सभी बैंक अपनी ऑफिशियल वेबसाईट पर अपलोड करें।साथ ही इस लिस्ट में खाताधारकों के नाम और पते को भी शामिल करें। रिपोर्ट के मुताबिक देश के 8 राज्यों को रडार में रखा गया है। ये वो राज्य हैं जहां के बैंकों में लावारिस रकम के आँकड़े सबसे अधिक है। इस लिस्ट में पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और बिहार भी शामिल है।

Leave a comment