राजस्थान: बाड़मेर के पास एयरफोर्स का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, आग लगी, दो पायलटों की मौत की खबर

लोकमतसत्याग्रह/जयपुर राजस्थान के बाड़मेर के पास इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिग विमान के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई और प्लेन जलने लगा। बताया जा रहा है कि इसमें दो पायलट सवार थे। दोनों ही पायलटों की मौत की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की है।

घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है। जमीन पर एक बॉडी भी दिख रही है। उसका शरीर जला हुआ है। पास ही उसका मोबाइल भी गिरा हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

बाड़मेर में 9 साल में यह 8वां मिग क्रैश

  • 12 फरवरी 2013: उत्तरलाई से महज 7 किमी दूर अनाणियों की ढाणी कुड़ला के पास मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • 7 जून 2013: उत्तरलाई से 40 किमी. दूर सोडियार में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • 15 जुलाई 2013: उत्तरलाई से 4 किमी. दूर बांदरा में मिग-27 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • 27 जनवरी 2015: बाड़मेर के शिवकर रोड पर मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • 10 सितंबर 2016: मालियों की ढाणी बाड़मेर में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • 15 मार्च 2017: शिवकर के पास सुखोई- 30 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • 25 अगस्त 2021: मातासर भुरटिया में मिग-21 बाइसन क्रैश, पायलट सुरक्षित।

दिसंबर 2021 में विंग कमांडर की हुई थी मौत

पिछले साल 24 दिसंबर में भी भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान जैसलमेर के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। जिस जगह जेट गिरा है, वह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। यह एरिया आर्मी के कंट्रोल में है। इसलिए वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा।

Leave a comment