अहमदाबाद:पायल रोहतगी- संग्राम सिंह ने दिया ग्रैंड रिसेप्शन, मुंबई में भी अपने दोस्तों के लिए होस्ट करेंगे एक पार्टी

लोकमतसत्याग्रह/अहमदाबाद पायल रोहतगी और संग्राम सिंह शादी के बंधन में बंध गए है। अब इस लवली कपल ने अपने स्पेशल गेस्ट्स के लिए अहमदाबाद में एक और रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। दोनों की रिसेप्शन में करीबी दोस्त,रिश्तेदार समेत पॉलिटिक्स के कई लोग शामिल थे। दोनों ने अपनी ये  रिसेप्शन पार्टी धूमधाम से सेलिब्रेट की। कपल को फैंस जमकर बधाईयां दे रहे है। 

इन लोगों ने दिया न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद

पायल और संग्राम की रिसेप्शन में गुजरात के स्पोर्ट्स मिनिस्टर हर्ष सांघवी, कबड्डी प्लेयर राहुल चौधरी,एक्ट्रेस मोनल गुज्जर, सिंगर मित जैन, सपना व्यास,बीएसफ गुजरात के आईएएस ऑफिसर समेत कई लोग रिसेप्शन में पहुंचे थे। बता दें अहमदाबाद में पायल और संग्राम की ये दूसरी रिसेप्शन पार्टी है। इससे पहले ये कपल दिल्ली में भी रिसेप्शन पार्टी दे चुका है। इसमें हरि

इस लुक में आए नजर

पायल,ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने गले में नेकलेस और इयररिंग्स पहनी हैं। जबकि संग्राम, ब्लैक कलर के थ्री पीस में दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में संग्राम बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनकी फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे है। 

आगरा में हुई थी पहली मुलाकात

दोनों की पहली बार आगरा पर मुलाकात हुई थी।  संग्राम ने बताया था कि जिस वक्त में पहली बार पायल से मिला था तब वे कुश्ती लड़कर वापस आ रहे थे। जबकि पायल आगरा में अपने शूट से वापस जा रही थीं। हाइवे पर उनकी कार खराब हो गई थी और उन्होंने पायल को लिफ्ट दी थी। वहां पर दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर लिए थे।

12 साल रिलेशन में रहने के बाद की शादी

पायल और संग्राम 12 साल से साथ में रह रहे है। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है। दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ न कुछ खास कर स्पेशल फील करवाते रहते है। संग्राम ने शो लॉक अप में पायल को प्रपोज किया था।

Leave a comment