ग्वालियर: एडवरटाइजिंग एजेंसी पर हुआ, 1 करोड़ 98 लाख का जुर्माना नगर निगम सीमा क्षेत्र में किए जा रहे थे बिना अनुमति विज्ञापन

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर/ अंशुल मित्तल।ग्वालियर शहर में बिना अनुमति शासकीय संपत्तियों पर किओस्क लगाकर, विज्ञापन करने वाली इंदौर की एडवरटाइजिंग एजेंसी पर ग्वालियर नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 98 लाख 72 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है !ग्वालियर नगर निगम में विज्ञापन संस्था के तौर पर काम करने वाली संस्था एसेंट ब्रांड कम्युनिकेशन इस कंपनी का हेड ऑफिस इंदौर में स्थित है, ग्वालियर नगर निगम से इस कंपनी का अनुबंध 6 मई 2021 को समाप्त हो चुका था इसके बाद भी बिजली के खंभों और चौराहों आदि पर कंपनी द्वारा विज्ञापन संचालित कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, शिकायत मिलने पर नगर निगम द्वारा टीम गठित कर जांच कराई गई जांच में पाया गया कि एसेंट ब्रांड कम्युनिकेशन कंपनी द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लेकर गोले के मंदिर चौराहा और आकाशवाणी चौराहे से लेकर मुरार तक बिजली के खंभों इत्यादि पर अवैध रूप से विज्ञापन कर निगम को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जांच पूरी होने पर ग्वालियर नगर निगम द्वारा 27 जुलाई 2022 को कंपनी को नोटिस जारी किया गया जिसमें एक करोड़ 98 लाख 72 हजार रुपए का जुर्माना कंपनी पर लगाया गया, जुर्माने के नोटिस में निगम द्वारा शर्त रखी गई है कि यदि 7 दिन के अंदर जुर्माने की राशि जमा नहीं कराई जाती तो 12% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज वसूल किया जाएगा !

 एजेंसी संचालकों का दबदबा

विभाग में एजेंसी संचालक के दबदबे को लेकर भी बातें समय-समय पर सुनने में आती हैं, एजेंसी संचालक एक केंद्रीय मंत्री का खास बताया जाता है, साथ ही विभाग में रसूख रखने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी से भी घनिष्ठता बताई जाती है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब हमारे संवाददाता इस कार्यवाही के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी लेने पहुंचे तब उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना किया !

 इनका कहना है

एसेंट ब्रांड कम्युनिकेशन एजेंसी पर बिना अनुमति विज्ञापन लगाए जाने के चलते जुर्माने की कार्यवाही की गई है, समय पर जुर्माना ना दिए जाने की स्थिति में पेनल्टी की शर्त भी रखी गई है !

 संदीप शर्मा
 सहायक नोडल अधिकारी विज्ञापन शाखा नगर निगम ग्वालियर

Leave a comment