लोकमतसत्याग्रह/मुंबई।सबके दिलों में राज करने वाली शहनाज गिल को फैंस बहुत पसंद करते हैं। जहां भी शहनाज जाती है, वहां फैंस पहुंच जाते है और उन्हें पूरी अटेंशन देते है। हाल ही में शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो मसाबा वेब शो की स्टार मसाबा गुप्ता का है, जिसमें दोनों के बीच चिटचैट हो रही है। चिटचैट के दौरान मसाबा ने शहनाज से फैंस द्वारा किए गए कुछ सवाल पूछ लिए।
सवाल–क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी?
मसाबा ने शहनाज से एक फैन का सवाल पूछा जिसमें एक्ट्रेस से उनके फैन ने पूछा था कि क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी? इसके जवाब में शहनाज ने कहा-अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है। अपना बायो डाटा भेजो। मुझे झेलना बहुत मुश्किल है। मैं एक अच्छी लिसनर बिल्कुल भी नहीं हूं। जिसे भी मुझसे शादी करनी है, उसे हमेशा मेरी ही बाते सुनने पड़ेंगी। पूरा दिन मेरी तारीफ करनी पड़ेगी।
क्यों दी छोड़ने की धमकी?
ये यब बताने के बाद शहनाज ने कहा कि उसके साथ शादी के सपने बिल्कुल भी न देखें। अगर शादी की सोच रहे है तो इस बात को भी ध्यान रखे कि आपको 24/7 मेरी तारीफ ही करनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मैं आपको छोड़ दूंगी।
शहनाज का वर्कफ्रंट
अगर बात की जाए शहनाज के वर्कफ्रंट की तो वे कभी ईद कभी दीवाली से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में शहनाज, जस्सी गिलके साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली सिनेमाघरो में 30 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खानऔर पूजा हेगड़े के साथ कई अन्य सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा शहनाज संजय दत्त के वर्ल्ड टूर का हिस्सा बनी हैं।


