लोकमतसत्याग्रह/मुंबई।अगस्त का महीना शुरू हो गया है और बॉक्स ऑफिस पर इस महीने फिर से जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस महीने कई बड़े हस्तियों की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। आइए डिटेल में बताते हैं….
डार्लिंग्स
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस में बनी है। डार्लिंग्स एक भरपूर कॉमेडी फिल्म है, जो मां और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आलिया, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। जसमीत के.रीन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।
रक्षाबंधन
फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त के दिन रिलीज होगी। रक्षाबंधन’,आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है। फिल्म में अक्षय और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे। इससे पहले वे फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में फैंस ने दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया था। इसके अलावा फिल्म में सादया खतीब,शाहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, स्मृतिश्रीकांत, अक्षय की बहनों के रोल में नजर आएंगी।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खानकी लाल सिंह चड्ढा’भी 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान और साउथ एक्टर नागा चैतन्य नजर आएंगे।
यशोदा
फिल्म साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा है। फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सामंथा के अलावा उन्नी मुकुंदन नजर आएंगे। हरेश नारायण ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
लाइगर
फिल्म लाइगर 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। इसमें विजय देवरकोंडा,राम्या कृष्णन और अनन्या पांडे नजर आएंगे। । लाइगर का निर्माण बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने किया है। जबकि पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है।
दोबारा
फिल्म दोबारा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है दोबारा में तापसी पन्नू नजर आएंगी।
सीता रामम
फिल्म 5 अगस्त को थिएट्रेस में दस्तक देगी। इस लिस्ट में सीता ‘रामम’ का नाम भी शामिल है। सीता रामम फिल्म में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान नजर आएंगे। इसके अलावा मृणाल ठाकुर रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है।
बुलेट ट्रेन
फिल्म बुलेट ट्रेन सिनेमाघरों में 4 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में ब्रैड पिट (Brad Pitt) के साथजॉय किंग, जाजी बीट्ज,हिरोयुकी सनाडा,माइकल शैनन, करेन फुकुहारा,ब्रायन टायरी हेनरी, आरोन टेलर-जॉनसन, बैड बनी, लोगान लर्मन, एंड्रयू कोजी और मासी ओका नजर आएंगं।
कार्तिकेय-2
फिल्म कार्तिकेय-2 11 अगस्त को ही रिलीज होगी। चंदु मोनदेती ने कार्तिकेय-2 को डायरेक्ट किया है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ,अनुपमा परमेश्वरन,आदित्य मेनन,अनुपम खेर,हर्षा चेमुडु जैसे दमदार एक्टर नजर आएंगे।


