गौरतलब है कि जबलपुर के जिस न्यू लाइफ हॉस्पिटल में अग्निकांड हुआ उसकी फायर NOC चार महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की कृपा से वो प्रोविजनल NOC के चल रहा था।
लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर।जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड से सबक लेते हुए अब ग्वालियर जिला प्रशासन सुरक्षा उपायों को लेकर जाग गया है। ग्वालियर CMHO ने जिले के सभी निजी अस्पतालों को सात दिनों ने अंदर फायर NOC उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। CMHO डॉ मनीष शर्मा ने आज मंगलवार को एक पत्र जारी कर सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि पिछले दिनों आप सभी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रदूषण नियंत्रण का सर्टिफिकेट और नगर फायर एनओसी प्राप्त कर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए थे लेकिन कई निजी अस्पतालों ने इसे जमा नहीं किया। CMHO ने निर्देश दिए कि इस पत्र से 7 दिन के अंदर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में फायर एनओसी आवश्यक रूप से जमा करें अन्यथा विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जबलपुर के जिस न्यू लाइफ हॉस्पिटल में अग्निकांड हुआ उसकी फायर NOC चार महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की कृपा से वो प्रोविजनल NOC के चल रहा था। खास बात ये है कि मार्च 2022 में न्यू लाइफ हॉस्पिटल की फायर NOC समाप्त हो गई थी उसे तत्काल प्रभाव से अग्निशमन यंत्र लगाने थे जो उसने नहीं लगाये जिसका नतीजा ये हुआ कि जब अस्पताल में आग लगी तो आग पर काबू पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी और अफसरों एवं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से 8 लोगों को जान चली गई। 10 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।


