दिल्ली: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

लोकमतसत्याग्रह/दिल्लीभारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरा मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। भारत ने ये जीत हासिल करने के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहले बेटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। कायल मेयर्स ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव  ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। इसके साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।  की बदौलत 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

हार्दिक ने बड़ा रिकॉर्ड किया हासिल

8वें ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका ब्रैंडन किंग के रूप में लगा। हार्दिक ने उनको बोल्ड किया। हार्दिक के टी-20 में 50 विकेट पूरे हुए। हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

रवींद्र की जगह दीपक को मिला मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच  टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था। उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह मिली थी। 

दोनों टीमें

  • इंडिया की संभावित टीम रोहित शर्मा (कैप्टन),हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ,अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा,रवि बिश्नोई , दिनेश कार्तिक,भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन।
  • वेस्टइंडीज की संभावित टीम–  निकोलस पूरन (कैप्टन),अकील होसेन, काइल मेयर्स,ओबेड मैकॉय,रोवमन पॉवेल,डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर,डोमिनिक ड्रेक, ब्रैंडन किंग,अल्जारी जोसेफ और शिमरन हेटमायर।

Leave a comment