मुंबई: मिथिलेश चतुर्वेदी ने दुनिया को कहा अलविदा, दामाद ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

लोकमतसत्याग्रह/मुंबईफिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। खबरें है कि  मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम अंतिम सांस ली। वो दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है। कुछ समय पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। इस वजह से मिथिलेश लखनऊ आ गए थे। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर फिल्मी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

दामाद ने दी जानकारी 

मिथिलेश के निधन की जानकारी उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मिथिलेश की फोटो शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- आप दुनिया के सबसे अच्छे पाप थे,आपने कभी भी मुझेअपना दामाद नहीं समझा। हमेशा आपने मुझे अपना बेटा माना था। 

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

मिथिलेश ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भाई भाई से किया था।  ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म सत्ता,बंटी बबली ,ताल,कोई मिल गया, गांधी माय फादर समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। 

Leave a comment