लोकमतसत्याग्रह/इंदौर। सांसद शंकर लालवानी के मनीषपुरी स्थिति घर से एक युवक को उपचार के लिए परिजन ओर सुरक्षाकर्मी एमवाय अस्पताल लेकर पहुँचे । युवक का नाम सुजल पिता विजय सिंह बताया गया है । जब मीडियाकर्मी एमवाय अस्पताल पहुँचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कवरेज से रोका और कहा कि ये शंकर लालवानी से जुड़ा मामला है कवरेज ना करे । बताया जा रहा है कि सुजल ने जहर खाया है । हालांकि मामला शंकर लालवानी से जुड़ा होने के कारण कोई भी कुछ बोलने से डर रहा है । परिजनों की माने तो सुजल के पिता विजय सिंह सांसद शंकर लालवानी ओर किसी चौरड़िया की गाडी चलाते है । उसने क्यो ओर किस लिए कदम उठाया है साफ नहीं हुआ है । वही सुजल 12 वी की पढ़ाई कर रहा था ।


