IRCTC का ये स्पेशन डिवाइन टूर दिल्ली एयरपोर्ट से 19 अगस्त 2022 और 16 सितम्बर 2022 को जायेगा।
लोकमतसत्याग्रह/नई दिल्ली।दक्षिण भारत के प्रसिद्द मंदिरों की यात्रा यदि आप करना चाहते हैं तो IRCTC आपकी ये इच्छा जल्दी ही पूरी करने जा रहा है। IRCTC ने दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा का स्पेशल टूर पैकेज बनाया है जो अगस्त और सितम्बर में दो अलग अलग तारीखों में जायेगा।IRCTC ने दक्षिण भारत के मंदिरों की सैर कराने के लिए साऊथ इंडिया डिवाइन टूर के नाम से एक स्पेशल टूर पैकेज अनाउंस किया है। IRCTC का ये एयर टूर पैकेज अगस्त और सितम्बर में दो अलग अलग तारीखों में जायेगा। 7 दिन और 6 रात के इस पैकेज का किराया 47,190/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।IRCTC का ये स्पेशन डिवाइन टूर दिल्ली एयरपोर्ट से 19 अगस्त 2022 और 16 सितम्बर 2022 को जायेगा। इसमें तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै के ऐतिहासिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी। यदि आप तिरुपति बालाजी के भक्त हैं तो ये टूर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।इस धार्मिक टूर में पद्मनाभस्वामी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर और श्री कालहस्ती मंदिरों के दर्शन आप कर सकेंगे। यदि आप भी इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर अपनी सीट बुक करवा लीजिये।


