लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया हैं। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी हैं। इसके साथ एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म ऊंचाई का पोस्टर देखने के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है। फैंस पोस्टर को जमकर शेयर कर रहे है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
इंटरनेट पर शेयर की पोस्ट
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा-हमारी आने वाली फिल्म ऊंचाई के फर्स्ट विजुअल के साथ #FriendshipDay सेलिब्रेट करें। मुझे,अनुपम खेर और बोमन ईरानी को उस जर्नी में ज्वाइन करें,जो फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करती है। फैंस पोस्टर पर जमकर प्यार बरसा रहे है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘ऊंचाई’सिनेमाघरो में 11 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में 3 लोग बर्फ से ढके पहाड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ये देख फैंस कयास लगा रहे है कि इस फिल्म में ये तीन किरदार अमिताभ, बमन और अनुपम के ही हैं।
ये आएंगे नजर
फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है। खबरें है कि इसमें अमिताभ के साथ अनुपम, बमन नजर आएंगे। इसके अलावा नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देंगे।
अमिताभ का वर्कफ्रंट
अगर बात की जाए बिग बी के वर्कफ्रंट तो वो जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म बिग बी’गुडबाय’ और ‘द इंटर्न’में भी नजर आएंगे।


