RBI रेपो रेट FD: एफडी की ब्याज दरों में आने वाला है उछाल, जानिए आपके लिए कितना फायदेमंद होगा

लोकमतसत्याग्रह/नईदिल्लीभारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को रोकने के लिए लगातार तीसरी बार रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. इससे फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें बढ़ाने की प्रबल संभावना हो गई है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बैंक एफडी पर नई ब्याज दरें लागू कर सकते हैं और यह रिवाईज होकर 8 फीसदी तक या उससे ऊपर पहुंच सकती है.इस साल मई माह से रेपो रेट बढ़ाने का क्रम जारी है. अब आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में 0.50 बीपीएस रेपो रेट और बढ़ा दी है अब रेपो रेट बढ़कर 1.4 बीपीएस पर पहुंच गई है. रेपो रेट में बढ़ोत्तरी से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावनाओं को बल मिल गया है. यहां तक कहा जा रहा है कि एफडी की कम दरों वाला समय अब जा चुका है और एफडी पर इनवेस्ट करना आने वाले दिनों के लिए बेहतर साबित हो सकता है.रेपो रेट में बढ़ोत्तरी से बैंक निवेश के लिए ग्राहकों को लुभाने के इरादे से 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं. एसबीआई 5 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट 5.5 फीसदी से 6.25 फीसदी तक दे रहा है, जब रेपो रेट 0.44 फीसदी बढ़ाया गया था. अब रेपो रेट के 1.4 फीसदी पर पहुंच जाने पर बैंक एफडी की ब्याज दरों को उसी अनुपात में बढ़ा सकता है. माना जा रहा है कि बैंक 7.75 फीसदी की ब्याज दर सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर सकता है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 8.25 फीसदी तक पहुंच सकती हैं.आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने पर स्मॉल बैंक भी एफडी के इंटरेस्ट रेट को बढ़ा सकते हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी सीनियर सिटीजंस को 15 महीने की अवधि के लिए 7.70 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. इसी तरह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 से 1,000 दिनों की अवधि के लिए एफडी कराने पर सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह अन्य स्मॉल बैंक भी सीनियर सीटीजन को 7 फीसदी की दर से ब्याज अभी दे रहे हैं. लेकिन, रेपो रेट बढ़ने के बाद यह बैंक एफडी की ब्याज दरों को 8 फीसदी के पार भी ले जा सकते हैं.

Leave a comment