देश में अभी कोरोना वायरस के 1 लाख 28 हजार 261 सक्रिय मरीज हैं
लोकमतसत्याग्रह/देश में कोरोनावायरस से अभी राहत नहीं मिली है बीते दिनों की अपेक्षा आज फिर अधिक मरीज मिले हैं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16047नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 19,539 है दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.94 प्रतिशत हो गई है देश में मंगलवार को कोविड के 12751 नए मरीज मिले थे और 16412 ठीक हुए थे इस हिसाब से आज कोरोना के मामले कल की अपेक्षा अधिक आए हैं देश में अभी कोरोना वायरस के 1,28,261 सक्रिय मरीज है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक चार करोड़ 33 लाख 35 हजार 610 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं इस दौरान रिकवरी दर 98.52% हो गई है मौत का आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 8260हो गया है इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2070371204 पहुंच गया है


