गुना: 65 साल के जिला पंचायत सदस्य को हनीट्रैप में फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख, पीड़ित बोला- सहमति से बनाए थे संबंध

लोकमतसत्याग्रह/गुना। जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा है। एक युवती अश्लील वीडियो के आधार पर जिला पंचायत सदस्य को ब्लैकमेल कर रही है। जिला पंचायत सदस्य ने गुना की कोतवाली में जाकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पंचायत सदस्य के युवती से पहले से संबंध थे।

युवती ने मांगे 5 लाख रुपए 

बीजेपी से जुड़े जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण निगम  को अश्लील वीडियो के मामले में फंसाने के नाम पर 5 लाख की राशि लेने का मामला सामने आया है। शिकायत पर युवती और उसके एक साथी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायती पत्र में बीजेपी नेता निगम ने कहा है कि उनके और युवती के बीच में संबंध थे। इसी बीच युवती ने कब उनका वीडियो बना लिया, पता नहीं चला। सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती(25) और सद्दाम खान पर आईपीसी की धारा 386 और 388 का अपराध पंजीबद्ध कर युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती का सहयोगी अभी फरार बताया जा रहा।

वीडियो वारयल करने की धमकी 

जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि युवती व सद्दाम खान द्वारा मुझसे रुपए मांगे जा रहे हैं। रुपए नहीं देने पर रेप के केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी गई है। जबकि मैं काफी समय से युवती को अच्छी तरह से जानता हूं। वह भी मुझे जानती है। युवती और मेरे बीच सहमति से संबंध रहे हैं। हम लोग मिलते- जुलते रहते थे। इसी बीच युवती ने गुमराह करते हुए मेरे कई वीडियो बना लिए। इसके बाद कहा कि तुम्हारे वीडियो बनाकर मैंने सद्दाम को दे दिए हैं। इसके बाद वीडियो वारयल करने की धमकी देकर आए दिन मुझ पर दबाब डालकर रुपये लेती रही। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने बताया है कि युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Leave a comment