एसएसपी ने बताया कि जिस कॉल सेंटर को चलाकर ये ठगी करता था वहां के स्टाफ से बयान लिए है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।
लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ग्वालियर आकर लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन बरामद की है। उधर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किये ठग की निशानदेही पर 2 लाख रुपये बरामद किये हैं। पुलिस दोनों हो मामलों में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसपी अमित सांघी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 30 जुलाई को गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में सूर्य नमस्कार चौराहे के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला के गले से 2 तोले की सोने की चैन लूट कर भाग गए थे। घटना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और 10 दिन की लगातार मेहनत के बाद एक आरोपी को आगरा से गिरफ्तार कर लूटी गई सोने की चैन बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि घटना का दूसरा आरोपी गिरफ्तार आरोपी का चचेरा भाई है वो अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि ये लूट बिलकुल अंधी थी, आरोपियों की कोई पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन पुलिस ने ग्वालियर , मुरैना, धौलपुर के रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज चैक किये और आरोपी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया, सीएसपपी मुरार ऋषिकेश मीणा टीआई गोले का मंदिर की टीम को 10 हजार रुपये का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के सम्बन्ध में आगरा एसपी से आपराधिक जानकारी मंगाई जाएगी, इनका पीआर लेंगे और पूछताछ करेंगे। एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए एएसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पिछले दिनों एक इंजीनियर ने गल्फ में नौकरी के नाम पर 73 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी। शिकायत के बाद आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है उसका जब रिमांड लिया गया तो उसने बहुत सी जानकारी दी। उसे आज वापस दिल्ली ले जाकर पूछताछ की और फिर उसकी निशानदेही पर 2 लाख रुपये बरामद किये। एसएसपी ने बताया कि जिस कॉल सेंटर को चलाकर ये ठगी करता था वहां के स्टाफ से बयान लिए है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।


