लोकमतसत्याग्रह/यूपी के बांदा जिले में यमुना नदी में नाव पलट गई ।बताया जा रहा है नाव में 35 लोग सवार थे जिनमें 17 लापता बताया जा रहे हैं जबकि 15 लोग तैरकर बाहर आ गए हैं और तीन के शव बरामद हुए। मौके पर SDRF की टीमें लगाई गई है। देर रात NDRF की टीम भी पहुंची। दोनों ने मिलकर सर्च अभियान चलाया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है 10 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है नाव पर 20 लोगों के बैठने की क्षमता थी जबकि नाव में 35 लोग सवार थे और कुछ मोटरसाइकिलें भी रखी थीं।मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन ने बताया एक पुरुष एक महिला और एक 1 साल के बच्चे का शव मिला है।
बीच नदी में पहुंचते ही नाव पलट गई
रक्षाबंधन की वजह से घाट पर भीड़ अधिक थी लोग मरका घाट से यमुना नदी पार कर फतेहपुर जिले के असोथर घाट जाने के लिए नाव पर 35 लोग सवार हुए थे। नदी के बीच पहुंचते ही नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई। नव पलटते ही बीच धारा में लोग बहने लगे कुछ ने तैर कर दूसरे नाव पर पहुंच कर अपनी जान बचाई जबकि कुछ लोग बह गए।


