भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए ईडी ने अपनाया फिल्मी तरीका-की सीक्रेट रेड

लोकमतसत्याग्रह/महाराष्ट्र।आयकर विभाग को औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों पर छापे में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है। इसमें 58 करोड़ कैश,32 किलो सोना, हीरे मोती के गहने और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज हैं। आयकर विभाग की टीम को कैश गिनने में करीब 13 घंटे लग गए। कुछ कर्मचारियों की कैश गिनते गिनते तबीयत खराब हो गई आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को- ऑपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा की फैक्ट्री घर और दफ्तरों पर 1 से 7 अगस्त के कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी गई पूरी टीम में बाराती बनकर शहर में एंट्री की गाड़ियों पर शादी के स्टीकर चिपके थे, कुछ पर लिखा था दुल्हनिया हम ले जाएंगे यही कोडवर्ड भी था।इस छापेमारी को आयकर विभाग के अधिकारियों ने इतना गोपनीय रखा की छापेमारी में इस्तेमाल की गई कार पर शादियों में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर का इस्तेमाल किया था। नाशिक, पुणे, ठाणे और मुंबई के अधिकारियों ने अपने वाहनों पर दुल्हन के नाम का स्टीकर लगा दिया जैसे कि वह किसी शादी में जा रहे हो कुछ ने दुल्हन हम ले जायेंगे टेक्स्ट के साथ अलग-अलग स्टीकर लगाए थे। इसीलिए किसी को इस टीम पर शक नहीं हुआ।इस रेड में आयकर विभाग के 260 अफसर और कर्मचारी शामिल थे। जो 120 से ज्यादा गाड़ियों में आए थे। इस ऑपरेशन को एक ही समय में पांच अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका जताई थी।

Leave a comment