इंदौर: शिवराज बोले-आप बस तिरंगा लहराओ विकास होता रहेगा, BJP ऐसी नहीं है कि चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाए

लोकमतसत्याग्रह/इंदौरमहापौर के शपथ समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 अगस्त को इंदौर में करीब साढ़ तीन घंटे का समय निकालकर अलग-अलग कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया। यहां सबसे पहले वह राजमोहल्ला से राजबाडा तक निकली तिरंगा रैली में शामिल हुए। करीब दो घंटे के इस रोड शो में सब लोगों के हाथ में तिरंगा दिखाई दिया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है, यहां सड़कों पर सैलाब था। लोगों के हाथों में घरों में तिरंगा लहरा रहा था। सीएम इसके बाद बंगाली ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में गए। यह ब्रिज करीब 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यहां सीएम ने  कहा कि बारिश हो रही है ज्यादा भाषण अच्छा नहीं, आप लोग तो बस तिरंगा लहराओ विकास काम हम पर छोड़ दो।

यहां भी जल्द बनेगा ब्रिज

कार्यक्रम में बताया गया कि रिंग रोड पर खजराना और मूसाखेड़ी में शीघ्र ही फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

जीत पर दिया धन्यवाद

सीएम ने निगम चुनाव में महापौर की जीत, पार्षदों की जीत पर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम विकास काम की जिम्मेदारी लेते हुए आगे बढ़ते हैं। पिछली बार सुदर्शन गुप्ता को आपने झटका दे दिया था, लेकिन फिर भी वह लगातार काम करते रहते हैं। सांसद भी काम कर रहे हैं, महापौर भी करेंगे। 

प्रेमनगर के रहवासियों को मिला आश्वासन

सीएम ने बाद में प्रेमनगर जाकर रहवासियों को संबोधित किया और कहा कि आपको विस्थापित नहीं किया जाएगा। सपेरे जाति के लोगों के प्रमाण-पत्र में आ रहे इश्यू को देखते हुए सीएम ने कहा कि जब इनके प्रमाण-पत्र उज्जैन से बन सकते हैं तो इंदौर से भी बनाओ। 

देश के लिए समर्पित हो हर व्यक्ति

सीएम ने तिरंगा अभियान को लेकर कहा कि अब देश के लिए जीने की जरूरत है। हम सभी को एक कार्य ऐसा करना है, जो देश को समर्पित हो। चाहे वह जल बचाना हो, या वृक्षारोपण करना। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सुजलाम सुफलाम मध्य प्रदेश का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नए भारत के निर्माण में नए मध्य प्रदेश के निर्माण को सम्मिलित कर रहे हैं।

Leave a comment