लोकमतसत्याग्रह /दावा किया गया है कि गिरफ्तार आतंकी जैसे मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सहारनपुर के ग्राम कुंडा कला से संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है ।वह जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था ।एटीएस की पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसे जैश की और से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। यूपी एटीएस को एजेंसियों से सूचना मिली की ग्राम कुंडा कला थाना गंगो सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है ।जिसके आधार पर यूपी एटीएस ने छापेमारी कर जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार कर लिया ।उसके पास से मिले मोबाइल से अहम सुराग हाथ लगे हैं,जिससे मामले को लेकर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
जांच पड़ताल में पता चला है कि आतंकी कि पाकिस्तान में दो बुआ रहती हैं यह रिश्तेदारी की आड़ में ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान जाना चाहता था नदीम के पांच भाई और दो बहने हैं पढ़ा लिखा नहीं है पूरा परिवार किसान है नदीम मूल रूप से सरसावा के गांव टीका कला का रहने वाला है उसके पास 50 बीघा कृषि भूमि है
सीरिया और अफगानिस्तान जाने की थी प्लानिंग –
यूपी एटीएस के एक अधिकारी ने बताया आतंकी मोहम्मद नदीम तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन के सैफुल्ला से फिदायीन हमले की तैयारी करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग ले रहा था उन्होंने बताया वह किसी सरकारी भवन या पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला करने की फिराक में था। नदीम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। वह मिस्त्र के जरिए सीरिया और अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था।
पहले भी यहां से कई आतंकी पकड़े गए –
. 14 मार्च 2021 को एटीएस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था सहारनपुर के नदीम कॉलोनी से बांग्लादेशी तनवीर और उसके पिता उम्र मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था।
. थाना मंडी क्षेत्र से भी दो बांग्लादेशी भाइयों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें हाल ही में अदालत ने सजा सुनाई है।
. फरवरी 2019 में 5 बांग्लादेशियों को देवबंद से पकड़ा गया था।
. 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी एजाज शेख को पकड़ा था।
. साल 2010 में पाकिस्तानी जासूस शाहिद उर्फ इकबाल भट्टी को पटियाला पुलिस ने हकीकत नगर से गिरफ्तार किया एक बाल भट्ट देवराज सहगल के नाम से यहां रह रहा था।
. अयोध्या में हुए बम विस्फोट में सहारनपुर के तीतरों निवासी डॉक्टर फोन को पकड़ा गया था।
. साल 2021 में आतंकी गतिविधियों के चलते मुफ्ती शहर को पकड़ा था।


