मथुरा में तीर्थ विकास परिषद और नगर निगम भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव की तैयारियों में जुट गया है 18 और 19 अगस्त को होने वाले दो दिवसीय जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी पंकज वर्मा के मुताबिक नगर निगम मथुरा वृंदावन और हमारी परिषद श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने के लिए कार्यक्रम तैयार कर चुकी है मंदिरों के अपने-अपने कार्यक्रम होंगे हमने शहर में सेल्फी पॉइंट भी बनाए हैं जहां श्रद्धालु पर्यटक कान्हा के साथ यादगार तस्वीरें ले सकेंगे। हम 15 स्थानों पर लोक कलाकारों के लिए मंच बनाएंगे जो कृष्ण लीला को नृत्य में प्रस्तुत करेंगे। पंकज वर्मा ने बताया कि हर चौराहों और मंदिर को ध्वनि प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया जा रहा है होली और जन्माष्टमी मथुरा वृंदावन के लिए खास होती है। इसलिए हमने खास इंतजाम किए हैं और शहरवासी भी इन दिनों कृष्ण भक्ति रस में डूब कर मनाते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूजा अर्चना करने यहां आएंगे इस दौरान सीएम योगी ब्रज तीर्थ प्रकाश परिषद के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे।


