लोकमतसत्याग्रह/मुरैना।मुरैना में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पत्नी ने नींद की गोली खिलाकर पति के कपड़े उतार उसे जिंदा नहर में बहा दिया। पुलिस ने शव को लावारिस मान दफना दिया। इधर 22 महीने तक पत्नी अपनी सास की अपने प्रेमी से उसका बेटा कहकर बात कराती रही और कहती रही कि पति काम के सिलसिले से बाहर गया है। रास्ता तब खुला जब आरोपी ने ननंद से अपने प्रेमी को उसका भाई बता कर बात कराई। ननंद पहचान गई कि यह आवाज उसके भाई की नहीं है। वह तुरंत अपनी मां को लेकर सीधे थाने पहुंची और पुलिस को भाई के गुम होने की शिकायत लिखवाई। पुलिस ने जब जांच की तो पत्नी और प्रेमी की सारी करतूत सामने आ गई। घटना सिहोंनिया क्षेत्र की है जहां पर विश्वनाथ सखवार अपनी 80 साल की मां और पत्नी के साथ रहता था। विश्वनाथ की बहन पास में ही पोरसा कस्बे में ब्याही थी। विश्वनाथ की पत्नी के उसी के खेत में बटाई का काम करने वाले अरविंद से अवैध संबंध थे। सास की उम्र 80 साल होने की बजे से अरविंद आसानी से घर पर आ जाया करता था। बटाईदार होने की वजह से लोगों को भी शक नहीं होता था। दोनों के बीच विश्वनाथ कांटा बन रहा था इसलिए दोनों ने मिलकर उसको रास्ते से हटा दिया।पत्नी और उसके प्रेमी ने 23 नवंबर 2020 को विश्वनाथ को नींद की गोली खिला जिंदा नहर में बहा दिया था। विश्वनाथ को बहाने से पहले उसके मोबाइल से उसकी सिम निकाल दी थी और मोबाइल को भी नहर में फेंक दिया और उसके सारे कपड़े उतार दिए जिससे उसकी पहचान ना हो सके। घर आकर मां के पूछने पर पत्नी ने कहा कि पति काम के सिलसिले में बाहर गया है।
22 महीने तक किया सबको गुमराह
पति की हत्या के कुछ समय बाद ही पत्नी ससुराल छोड़ मुरैना आकर अरविंद के साथ रहने लगी। वह जब भी गांव जाती तो उसकी सास अपने बेटे के बारे में पूछती तब वह अपने प्रेमी से विश्वनाथ वाले नंबर से उसका बेटा बता कर बात करा देती थी। मां से मिलने आई विश्वनाथ की बहन वंदना ने अपनी भाभी से कहा कि मेरी भी भाई से बात करा दो। जब बहन ने बात की तो पहचान गई कि यह उसके भाई की आवाज नहीं है। इसके बाद वह तुरंत अपनी मां को लेकर सिहोंनिया थाना पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने तुरंत विश्वनाथ की पत्नी से पूछताछ की और उससे फोन पर बात कराने को कहा। जब पुलिस ने फोन किया तो अरविंद घबरा गया और उसने फोन काट दिया।
सिम से खुला राज
पुलिस ने जब उस सिम को साइबर सेल में पहुंचाया तो पता लगा कि वह सिम जिस फोन में डाल कर चलाई जा रही थी वह अरविंद का फोन है। इससे पुलिस का शक पक्का हो गया और उन्होंने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।


