मुंबई: भारत में नेपाली फिल्म की एंट्री, ये इंडियन सिंगर्स फिर जीतेंगे फैंस का दिल

लोकमतसत्याग्रह/मुंबईभारतीय सिनेमाघरों में पहली बार नेपाल की फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टाइटल प्रेम गीत-3 है। फिल्म प्रेम गीत-3 का टीजर रिलीज 13 अगस्त को रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज होगा। फिल्म में लीड रोल प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरंग निभा रहे हैं। फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी। 

फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म प्रेम गीत का टीजर देखकर समझ आ रहा है कि ये एक लव स्टोरी है। साथ ही जबरदस्त एक्शन देखने मिल रहा है। टीजर देखकर पता चल रहा है कि बर्फीली पहाड़ियों में इस फिल्म की शूटिंग हुई है।

इन भारतीय कलाकारों का काम भी देखने मिलेगा

फिल्म का निर्देशन संतोश सेन और छेतन गुरंग ने किया है। भारतीय फिल्म मेकर सुभाष काले फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। सुभाष का कहना है कि नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में बनती हैं। यदि हिंदी दर्शकों ने साउथ की फिल्मों को इतना पसंद किया है तो वे नेपाली फिल्मों को भी पसंद करेंगे। फिल्म में भारतीय गायक अंकित तिवारी, पलक मुच्छल, राहत फतेह अली खान ने भी गाने गाए हैं।

Leave a comment