रांची: JCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का हार्ट अटैक से निधन,IPS की नौकरी से VRS लेकर राजनीति में आए थे

लोकमतसत्याग्रह/रांची झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के पूर्व चेयरमैन अमिताम चौधरी ने 16 अगस्त (मंगलवार) सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 62 साल के थे।

हार्ट अटैक आने से हुआ निधन

खबरें है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। अमिताम,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में भी अहम रोल अदा कर चुके हैं। 2005 से 2009 तक टीम इंडिया के मैनेजर रहे। अमिताम आईपीएस (IPS)की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आए थे। वह बीसीसीआई में कार्यकारी सचिव की पोस्ट पर भी रह चुके हैं। वे राज्य सरकार के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। अमिताभ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट को वर्ल्ड क्लास पहचान दिलाने के लिए काम किया। 

62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जानकारी के मुताबिक अमिताभ को हार्ट अटैक आया था। परजिन उन्हें तत्काल अस्पताल (Hospital)ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुनकर क्रिकट,राजनीति और अधिकारियों में दुख की लहर है। 

2014 में राजनीति में रखा कदम 

अमिताम ने  2014 में राजनीति में कदम रखा था। उन्हें बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिला था। इसके बाद वो बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से रांची लोकसभा का चुनाव लड़े थे। लोकिन अमिताम इसमें हार गए थे। 

Leave a comment