लोकमतसत्याग्रह /भाजपा नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर भाजपा संगठन सख्त हो गया है और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया है। वहीं इस बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष है। आज ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज शाम 4 बजे ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर प्रीतम लोधी पर कठोर कार्रवाई की मांग करने जा रहे हैं। इसी के साथ उन्होने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्यवाही करने में हीलाहवाली करता है तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। वहीं इस मामले में कांग्रेस भी लोधी के खिलाफ हमलावर हो गई है।बता दें कि प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के लिए काफी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में उन्होने ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित बातें की। लोधी ने कहा कि ब्राह्मण आपको पागल बनाते हैं, पैसा लेते हैं और महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं। उन्होने कहा कि ‘ब्राह्मण आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा।’ उनका कहना था कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। बकौल प्रीतम सिंह महिलाएं इनकी बातों में इतनी आ जाती हैं कि वह दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं। प्रीतम सिंह लोधी का कहना था कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। प्रीतम सिंह का तो यहां तक कहना था कि यह नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है। वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होने कहा कि ‘ब्राह्मण देख लेता है कि सुंदर महिला कौन से घर की है और माइक से उन्हीं का नाम लेकर कहता है कि शाम का भोजन आपके घर करेंगे। इस तरह उसकी नजर कहीं और होती है।’ इस बयान को लेकर जहां बीजेपी ने उन्हें भोपाल तलब किया है वहीं कांग्रेस भी उनपर हमला बोल रही है।


