पीएम ने किया फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन-होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन के लिए पहुंच रहे हैं पंजाब

लोकमतसत्याग्रह/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उदघाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के लोगों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने इस अस्पताल के बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

करीब सवा करोड़ की अनुमानित लागत से इस अस्पताल का निर्माण: PMO

पीएमओ ने कहा कि माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 2600 बिस्तरों से लैस होगा। करीब सवा करोड़ की अनुमानित लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। 6000 करोड़ लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे ।

इनको भी हरी झंडी का इंतजार

इनके साथ ही, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जोकि सिखों के धार्मिक स्थलों- सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन के अलावा हिन्दुओं के धर्म स्थल माता वैष्णो देवी को जोड़ेगा, को भी हरी झंडी का इंतजार है। यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख औद्योगिक शहरों- अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा को भी जोड़ेगा।

तीन बड़े प्रोजेक्ट फरीदाबाद के लिए मील का पत्थर साबित होंगे

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल केरेट भी अन्य अस्पतालों की तरह नहीं होंगे। सूबे की अफसरशाही में चर्चा है कि अभी तक अस्पताल के नाम पर एनसीआर के दो अस्पतालों में या दिल्ली की तरफ लोग भागते थे। इस अस्पताल के खुल जाने से क्षेत्र में मनमानी कर रहे अस्पतालों के रेट कम होंगे और जनता को अस्पताल का लाभ मिलेगा। प्रदेश के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि फरीदाबाद की तस्वीर बदल जाएगी। इस अस्पताल के आने से आस-पास के क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि तीन बड़े प्रोजेक्ट फरीदाबाद के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे, उत्तर प्रदेश के साथ लगता जेवर एयरपोर्ट और अब यह अस्पताल फरीदाबाद की सारी कमी पूरी कर देगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। 133 एकड़ में बने इस अस्पताल में 2600 बैड हैं। जिसमें विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल को बनाने पर करीब 6 हजार करोड़ की लागत आई है। उद्धाटन के मौके पर हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, गुरु माता अमृतानंदमयी भी उनके साथ मौजूद रहे। इलाज की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अमृता अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा किया जायेगा।

करीब 2 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

करीब 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब पहुंचेंगे। वह न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने 660 करोड़ की लागत से इसे बनवाया है। 300 बेड की क्षमता वाला यह हॉस्पिटल कैंसर के इलाज से जुड़ी मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा।

अस्पताल में 300 बेड की क्षमता
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में 300 बेड की क्षमता है। इसमें सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी, एनेस्थीसिया के OPD की शुरूआत की जा चुकी है। इसके अलावा MRI, CT, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सहूलियतें भी यहां उपलब्ध हैं। सेंटर में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरी के लिए कीमोथैरेपी और मामूली OT के लिए डे केयर की सहूलत भी है।

आप सरकार में पहला दौरा, कांग्रेस के वक्त सुरक्षा चूक हुई

प्रधानमंत्री के पिछले दौरे में सुरक्षा चूक हो गई थी। इसलिए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हॉस्पिटल के आसपास के इलाके को सील किया जा चुका है। बाहर पंजाब पुलिस और अंदर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल लिया है।PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्पिटल के आसपास का 2 किमी इलाका सील कर दिया गया है। इलाके में धारा 144 लगा नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना वैलिड पास के हॉस्पिटल की तरफ जाने की परमिशन नहीं है।

Leave a comment