इंदौर वासियों को मिली एक नई सौगात, इंदौर से नई दिल्ली के लिए चलेगी एक स्पेशल ट्रेन

लोकमतसत्याग्रह/देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बुधवार से इंदौर-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई. इंदौर स्टेशन पर सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. ये ट्रेन इंदौर से दिल्ली के लिए हफ्ते में 3 दिन और 3 दिन दिल्ली से इंदौर के लिए उपलब्ध रहेगी.

गाडी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी। इसी प्रकार वापसी में 20958 नई दिल्ली-इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन का दोनों तरफ बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा में स्टॉपेज रहेगा। इंदौर से यह ट्रेन शाम पौन पांच बजे निकलकर सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम सवा सात बजे चलेगी। जो अगली सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। 
 

वहीं इंदौर को मिली इस सौगात को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया. लालवानी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से इंदौर की रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है. सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में रेलवे के हालात बेहतर हुए हैं और भारत के दुर्गम और सुदूर क्षेत्रों में भी अब ट्रेन सेवा उपलब्ध हो रही है। 

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गतिशक्ति महायोजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल,रोड,एयर कनेक्टिविटी औैर जलमार्ग से पूरे देश मे समग्र योजना के रुप में काम हो रहा है. वहीं केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के प्रयास से इंदौर की कनेक्टिविटी हर मामले में लगातार बेहतर हो रही है. वहीं इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए रेलवे नेटवर्क का जो विकास किया है,उससे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की परिकल्पना साकार हुई है। 

Leave a comment