मुंबई।इसी साल लेजेंड सिंगर केके का निधन हुआ था। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। केके भले ही इस दुनिया मे नहीं हो लेकिन वो और उनके गाने फैंस को हमेशा याद रहेंगे। अपने पिता के जाने के बाद फैंस के बीच उनकी कमी को दूर करने का जिम्मा उनकी बेटी तमारा ने अपने कंधों पर उठा लिया है। केके की बेटी तमारा और बेटे नकुल ने पहली बार पब्लिक कॉन्सर्ट में सॉन्ग सिंग किया है। फैंस को तमारा का परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया।
केके की बर्थ एनिवर्सरी पर दिया ट्रिब्यूट
दरअसल 23 अगस्त को केके की पहली बर्थ एनिवर्सरी थी। इसी मौके पर केके की बेटी तमारा और बेटे नकुल ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज किया। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने पहली बार पब्लिक कॉन्सर्ट में सॉन्ग सिंग किया। तमारा ने सिंगर और अपने दिवंगत पिता के सबसे अच्छे दोस्त शान के साथ स्टेज शेयर किया।
पहले लाइव कॉन्सर्ट की फोटो शेयर कर तमारा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
तमारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट की कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में तमारा अपने पिता केके के खास दोस्त शान,बेनी दयाल,अरमान मलिक,ध्वनि भानुशाली और पापोन के साथ नजर आ रही है। फोटो शेयर कर तमारा ने अपने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने – फर्स्ट गिग,यह एक बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। उन सभी आर्टिस्ट्स को मेरा दिल से धन्यवाद,जो हमारे साथ मौजूद रहे और इस कॉन्सर्ट को और भी खास बनाया। सभी को शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट और मोटिवेट किया। काश हमारे पापा साथ होते।
तमारा के परफॉर्मेंस पर फैंस के रिएक्शन
फैंस को तमारा का परफॉर्मेंस बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा-वाह। दूसरे यूजर ने लिखा-आप दोनों को परफॉर्म करते देखकर बहुत खुशी हुई। तीसरे यूजर ने लिखा-आपकी आवाज कमाल की है। वहीं कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में दिल और फायर के इमोजी डाल रहे है।
हार्ट अटैक से हुई थी केके की मौत
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का 31 मई देर रात कोलकाता में निधन हो गया था। कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही केके ने दम तोड़ दिया। सिंगर केके की उम्र 53 साल की थी। फिल्म इंडस्ट्री में वह केके के नाम से मशहूर थे। केके ने हिंदी ही नहीं अन्य भाषाओं में भी गाने गाए है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।


