एशिया कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत; पाकिस्तान से लिया टी20 वर्ल्ड कप हार का बदला

लोकमतसत्याग्रह/भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। 

जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी।

भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला

लगभग 10 महीने पहले 24 अक्टूबर 2021 को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से हारी थी। भारत ने रविवार की रात उस हार का हिसाब चुकता कर दिया है। टीम इंडिया ने पाक पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को 10 विकेट से हराया था। एशिया कप में यह पाकिस्तान के ऊपर टीम इंडिया की 9वीं जीत थी।

भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था। 

रिजवान के अलावा पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर रहा फेल

भारतीय टीम मैच में एक खास रणनीति के साथ उतरी थी। उन्होंने लगातार शॉर्ट बॉल फेंकी। पाकिस्तान के शुरुआती पांच विकेट शॉर्ट बॉल पर ही गिरे। बाबर आजम 10 रन, फखर जमान 10 रन, इफ्तिखार अहमद 28 रन, खुशदिल शाह दो रन और मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर आउट हुए। 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने रिजवान और खुशदिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद शादाब खान 10 रन, आसिफ अली नौ रन बनाकर आउट हुए। 

मोहम्मद नवाज कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में भुवनेश्वर हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर शादाब और नसीम शाह को पवेलियन भेजा। आखिरी ओवरों में शहनवाज दहानी ने कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने दो छक्के लगाए। हालांकि, अर्शदीप ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दहानी को क्लीन बोल्ड किया। दहानी छह गेंदों पर 16 रन बनाए।

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्हें टी-20 डेब्यू कर रहे 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पवेलियन भेजा। राहुल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 49 रन की साझेदारी निभाई।

जडेजा-सूर्या ने संभाली पारी

रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 31 गेंदों में 36 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार को नसीम ने बोल्ड किया। वह 18 गेंदों में 18 रन बना सके। आखिरी पांच ओवर में भारत को 51 रन की जरूरत थी। इसके बाद हार्दिक और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई।

आखिरी पांच ओवर का रोमांच

  • 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या और जडेजा ने मिलकर 10 रन जोड़े।
  • आखिरी चार ओवर में भारत को 41 रन चाहिए थे।
  • 17वें ओवर में हार्दिक और जडेजा ने मिलकर 9 रन जोड़े।
  • आखिरी तीन ओवर में भारत को 32 रन चाहिए थे।
  • 18वें ओवर में जडेजा ने एक छक्का लगाया और टीम ने कुल 11 रन बटोरे।
  • आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे।
  • हारिस रऊफ के 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हार्दिक ने लगातार तीन चौके लगाए। मैच यहीं पलट गया।
  • आखिरी ओवर में भारत को सात रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज गेंदबाजी के लिए आए।
  • 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर नवाज ने जडेजा को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए।
  • आखिरी तीन गेंदों पर भारत को छह रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s