पीएम मोदी की ‘मीट द चैंपियन’ पहल का जश्न,देश भर के 26 स्कूलों में होगा आयोजन:नेशनल स्पोर्ट्स डे पर चैंपियन से मिलेंगे स्कूली बच्चे

लोकमतसत्याग्रह/देश भर में आज यानी 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) PM नरेंद्र मोदी की ‘मीट द चैंपियन’ पहल का जश्न मनाएगा, जिसके चलते मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (MYAS) की ओर से देश भर के 26 स्कूलों में इस पहल का आयोजन किया जाएगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन, पैरालिंपिक और CWG मेडलिस्ट भावना पटेल, टोक्यो ओलंपिक और CWG मेडलिस्ट मनप्रीत सिंह जैसे कई प्रमुख एथलीट इस पहल में हिस्सा लेंगे।

नीरज चोपड़ा ने की थी शुरुआत
‘मीट द चैंपियन’ एक अनोखा स्कूल विजिट अभियान है, जिसे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की ओर से पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था। अब यह अभियान देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका है। स्कूल की यात्रा के दौरान, चैंपियन एथलीट छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव, संतुलित आहार, फिटनेस के टिप्स शेयर करते हैं। साथ ही जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक के बारे में भी बात करते हैं।

नेशनल स्पोर्ट्स डे 2022 की थीम
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर नए एथलीट्स को शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) और विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इस साल नेशनल स्पोर्ट्स डे की थीम ‘एक समावेशी और स्वस्थ समाज के लिए खेल’ है।

SAI इस साल के नेशनल स्पोर्ट्स डे को फिट इंडिया अभियान के हिस्से के रूप में भी मनाएगा। खेल के ये कार्यक्रम अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग उम्र के लोगों के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रोफेशनल और रीक्रिएशनल दोनों तरह के कार्यक्रम शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक सोमवार शाम को भारत में फिटनेस औरखेल के महत्व पर चर्चा करने के लिए कुछ खेल और फिट इंडिया से जुड़ी फिटनेस की हस्तियों के साथ वर्चुअली बातचीत करेंगे।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का 117वां जन्मदिवस
हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन को भारत नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाता है। आज मेजर ध्यानचंद का 117वां जन्मदिवस है। उनकी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगातार तीन बार गोल्ड मेडल जीते थे। नेशनल स्पोर्ट्स डे पहली बार 29 अगस्त, 2012 में मनाया गया था।

 यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों और खिलाड़ियों को वीडियो द्वारा एक खास संदेश देकर शुभकामनाएं भी दी हैं। 

उन्होंने लिखा- मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक बधाई। हाल के वर्ष खेलों के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहे। खेल पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल करते रहें। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को यूपी के प्रयागराज में हुआ था।

ध्यानचंद ने शानदार खेल की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1928, 1932 और 1936 ओलंपिक में तीन स्वर्ण जीते थे। उन्होंने 1936 के बर्लिन ओलंपिक फाइनल में जर्मनी पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत ने उस मैच में जर्मनी को 8-1 से हराया था। ध्यानचंद ने उस मैच में 3 गोल दागे थे। मेजर ध्यानचंद ने अपने 22 साल लंबे करियर में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल किए। अपने पूरे करियर में उन्होंने लगभग हजार गोल दागे। 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s