पीएम के जन्मदिन पर एमपी में हितग्राही योजनाओं का संतुष्टिअभियान 17 सितंबर से, दो चरणों में चलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। फ्लैगशिप योजनाओं में 100 फीसदी सेचुरेशन के लिए यह प्रदेश स्तरीय अभियान 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक के पहले सभी मंत्रियों को इस अभियान के संबंध में जानकारी दी। वहीं वर्चुअल मोड पर बैठक से जुड़े कलेक्टरों को भी इस अभियान के संबंध में निर्देश दिए। सीएम ने कलेक्टरों से कहाकि केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन बनाया जाए। सीएम ने इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने वाला अंत्योदय अभियान बताया। उन्होंने कहाकि इस अभियान में यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।

दो चरणों में चलेगा अभियान

– अभियान का पहला चरण 17 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2022 तक होगा।- दूसरा चरण 5 से 31 अक्टूबर 2022 तक संचालित किया जाएगा।

सीएम ने बताया कि पहले चरण में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर ऐसे हितग्राहियों का चुनाव किया जाएगा, जो किसी हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत पात्र हैं लेकिन उन्हें अब तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। पहले चरण के शिविर में ऐसे हितग्राही जिनके आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर हो सकता है, उनके प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई कर शिविर में ही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में ग्राम पंचायत और वार्ड में उसी स्थान पर एक बार फिर शिविर लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में मुख्य रूप से उन सभी आवेदनों का निराकरण करेंगे, जिन्हें प्रथम चरण में लाभ नहीं मिला था। इसके साथ ही इस शिविर में भी नए आवेदनों पर  विचार किया जाएगा।

पोर्टल में दर्ज की जाएगी जानकारी

इस विशेष अभियान को लेकर एक पोर्टल भी बनाया जाएगा। इसमें पहले व दूसरे चरण में निराकृत आवेदनों की डाटा एंट्री की जाएगी। इस पोर्टल में अभियान से संबंधित समस्त जानकारी मिल सकेगी। सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए जो ट्रैकर तैयार किया जा रहा है, उसमें सभी संबंधित विभाग निरंतर जानकारी अपडेट करते रहें। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग जिला स्तर पर सारी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार करें। विभागीय मंत्री भी अपने विभाग की इस अभियान को लेकर समीक्षा करें। जिले के प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर इस अभियान के संचालन की पूरी रूपरेखा तैयार कर इससे क्रियान्वयन के लिए जुट जाएं। 

ये हैं केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाएं

आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), अटल पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, भारत नेट, स्वाइल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड (मछली पालन,कृषि,पशुपालन), राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम उज्ज्वला योजना फेस- II,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यनमंत्री किसान कल्याण योजना,अमृत सरोवर योजना।

एमपी की फ्लैगशिप योजनाएं कार्यक्रम 

श्रमिकों की संबल योजना, संबल योजना में प्रसूति सहायता, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस, मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना, सीएम राइज स्कूल, भू-माफिया से मुक्त कराई गई भूमि का व्यवस्थापन, 5 करोड़ से अधिक विकास कार्यों की प्रगति, ग्राम एवं नगर गौरव दिवस, राशन वितरण, पात्रता पर्ची वितरण।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s