लोकमतसत्याग्रह/रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक (AGM) में सबसे ज्यादा फोकस जियो 5जी नेटवर्क पर रखा. उन्होंने कहा, इस साल दिवाली पर देश के महानगरों समेत कई प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.मुकेश अंबानी ने कहा, दो महीने बाद आ रहे दीपावली के मौके पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों के अलावा देश के कई प्रमुख शहरों में जियो 5जी सर्विस शुरू कर देगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य शहरों में भी तेजी से विस्तार करेंगे और सिर्फ 18 महीने में यानी दिसंबर, 2023 तक जियो की 5जी सर्विस देश के सभी ताल्लुका और तहसील स्तर पर पहुंच जाएगी.
दिसंबर 2023 तक पूरे देश में शुरू हो जाएंगी 5जी सेवाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘कंपनी हर महीने देश में 5जी सेवाओं का विस्तार करेगी। ऐसा करते हुए कंपनी दिसंबर 2023 तक देश के हर कस्बे, हर तालुका और तहसील तक जियो 5जी सेवाएं मुहैया कराने लगेगी। अंबानी ने कहा है कि हमने देश में एंड टू एंड 5जी स्टैक सर्विस विकसित की है, जो क्वांटन सिक्योरिटी जैसे आधुनिक फीचर्स सपोर्ट से लैस है। इससे देश में क्लाउड कंप्यूटिंग की एक नए दौर की शुरुआत होगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे 2000 से अधिक युवा इंजीनियरों ने इसे तीन साल की कड़ी मेहनत से तैयार किया है।
यूजर्स को मिलेगा तीन गुना लाभ
आरआईएल के सीएमडी ने बताया कि जियो का यह एडवांस्ड 5जी नेटवर्क अपने यूजर्स को कई ऐसे अनुभव कराएगा, जो अन्य मानकों से कहीं ऊपर होंगे. इसके जरिये बेहतर कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और किफायती नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा. इस 5जी नेटवर्क के जरिये मशीन टू मशीन कंम्यूनिकेशंस काफी आसान हो जाएगा.
अंबानी बोले– प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना सच करेंगे
कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा, ‘दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनियों ने ‘मेड इन इंडिया’ के तहत 5जी की तकनीक को विकसित करने में सहयोग किया है। मेटा (फेसबुक), गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एरिक्शन, नोकिया, सैमसंग और सिस्को जैसी कंपनियों की भागीदारी को लेकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अंबानी ने इस दौरान क्वालकॉम के साथ साझेदारी की भी घोषणा की।


