एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान से हारा भारत,सुपर 4 में 5 विकेट से जीता पाक

लोकमतसत्याग्रह/पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अर्शदीप सिंह ने मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर 17.3 ओवर में आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया। उस समय आसिफ खाता भी नहीं खोल पाए थे। बस यहीं से मैच बदल गया। उन्होंने इसके बाद 8 गेंद में 16 रन बना दिए। एशिया कप में भारत 8 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था।

विराट कोहली ने जड़ा दूसरा अर्धशतक 

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था, जहां कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 31 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी कर टीम को आक्रमक शुरुआत दी थी।

लेकिन पाकिस्तान ने लगातार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच में वापसी की। रोहित को हारिस रउफ ने खुशदिल अहमद वहीं केएल राहुल को शादाब खान ने लॉन्ग-ऑन पर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया। रोहित ने  2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर जबकि राहुल ने 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 20 गेंदों 28 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 13 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आसिफ अली को कैच थमा बैठे।

इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने विराट के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन पाक गेंदबाजों ने 13वें और 14वें ओवर में भारत को बैक-टू-बैक झटके देकर फिर से दवाब में ला दिया। ऋषभ पंत को 14 रन के निजी योग पर शादाब खान ने आसिफ अली वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक को मोहम्मद हसनैन ने नवाज के हाथों कैच कराया। हार्दिक इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए।

बडे़ मैच में नहीं चला सूर्या का बल्ला
हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच में फ्लॉप रहे। रविवार को उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बना पाए। उनका विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। पाक के खिलाफ लीग मैच में भी सूर्या का बल्ला नहीं चला था और वो 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

हार्दिक, पंत भी फ्लॉप रहे
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दिनेश कार्तिक की जगह मैच में खेल रहे ऋषभ के बल्ले से सिर्फ 14 रन बने। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पंड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पंत का विकेट शादाब और हार्दिक का विकेट मोहम्मद हसनैन ने लिया।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s