सोनाली फोगाट का लास्ट सॉन्ग ‘छोरी का नाम’आउट,रिलीज होते ही हुआ हिट

लोकमतसत्याग्रह/मुंबईसोनाली फोगाट का लास्ट सॉन्ग ‘छोरी का नाम’ रिलीज हो चुका है। ये गाना यूट्यूब समेत कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसमें जिओ सावन,अमेजोन म्यूजिक,हंगामा म्यूजिक समेत कई प्लेटफॉर्म है। गाने को फैंस खूब प्यार दे रहे है। इस गाने पर अब तक मिलियन में व्यूज मिल चुके है। गाने की शुरुआत में सोनाली को ट्रिब्यूट और आखिर में इंसाफ की मांग की जा रही है। छोरी का नाम सॉन्ग को नोनू राणा ने गाया हैं। लिरिक्स नाती सिहाग और म्यूजिक डी गौड़ के हैं। इस गाने को डायरेक्शन साहिल संधू ने दी है। जबकि गाने के शुरु और लास्ट में चल रहा वॉयस ओवर, रमेश चहल ने किया है।

सोनाली को दिया ट्रिब्यूट 

सॉन्ग ‘छोरी का नाम’2:52 मिनट का है। इस सॉन्ग की शुरुआत में 34 सेकेंड का एक वॉयस ओवर चलता है,जो रमेश चहल ने किया है। इसमें कहा गया है कि सोनाली आज हम लोगों के बीच नहीं रहीं। अब हमारे पास सिर्फ उनकी कुछ यादें,कुछ गीत है। कभी सोचा नहीं था कि यह उनका आखिरी गीत साबित होगा। सबकी प्यारी,बेबाक,चहेती सोनाली का ये आखिरी गीत उनको ट्रिब्यूट है। ट्रिब्यूट में लिखा है-उनका नाम चलता था और चलता रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनको इंसाफ मिले।

गाने में है एक साल की मेहनत  

जानकारी के मुताबिक छोरी का नाम गाने को पूरा करने के लिए एक साल की मेहनत लगी है। वीडियो के लास्ट में सोनाली के चुनावी रैली से लेकर अन्य कार्यक्रमों के फोटो-वीडियो को जगह दी गई है। इसके साथ उनकी बिग-बॉस (Bigg Boss) जर्नी के बारे में भी दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि सोनाली के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में थे। उनकी एक फिल्म की भी शूटिंग चल रही थी।

23 अगस्त को सोनाली ने दुनिया को कहा अलविदा

सोनाली की मौत 23 अगस्त को गोवा में हुई थी। इस मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने हिसार,रोहतक के बाद 4 सितंबर (रविवार) को गुरुग्राम की ग्रीन सोसायटी वाले फ्लैट नंबर 901 की करीब 5 घंठे तक भी छानबीन की। इस मामले में सुधीर सांगवान पर सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप है। इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। इसमें  साफ दिख रहा है कि सोनाली को कोई नशीला पदार्थ दिया जा रहा है। वहीं एक फुटेज में सोनाली को कही पर लेकर जाया जा रहा है। दावा किया गया है कि ये उनकी मौत से पहले का वीडियो है। हालांकि इस मामले की जांच अभी भी जारी है। 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s