लोकमतसत्याग्रह/लखनऊ।उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज इलाके में होटल लिवाना में 5 सितंबर की सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक, धुएं के बीच कई लोग कमरों में फंसे हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बेहोश हो गए।
5 सितंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे लिवाना होटल आग की चपेट में आ गया। झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल भेजा गया। फिलहाल होटल के अंदर से 20 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है। कुछ लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कमरों की खिड़कियों के शीशे तोड़े गए, ताकि राहत और बचाव कार्यों में मदद मिल सके।
दीवार तोड़ी गई, योगी का बचाव में तेजी लाने का निर्देश
आग पर काबू पाने के लिए बुलडोजर से दीवार तोड़ी जा रही है। डीएम (कलेक्टर) सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि होटल में 30 कमरे हैं, इनमें से 18 कमरों में लोग थे। 30 से 35 लोग कमरों में मौजूद थे। पहली मंजिल पर बैंक्वेट हॉल है। यहां कई लोग थे। कई लोग सुबह होटल से निकल गए थे। वहीं, होटल में आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया। उन्होंने जिला अधिकारियों को झुलसे लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है।


