बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी लाइगर,फिल्म के फ्लॉप होने के बाद विजय भरेंगे खामियाजा

लोकमतसत्याग्रह/मुंबईविजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। दर्शक मूवी को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे है। कम कमाई की वजह से फिल्म के कई शोज भी कैंसिल होने लगे है। लाइगर 100 करोड़ के बजट में बनी है। लेकिन ये फिल्म इसका आधा भी नहीं कमा पा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद विजय नुकसान की भरपाई करेंगे। 

विजय का बड़ा फैसला

लाइगर 100 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म सिनेमाघरो में ढेर हो गई है। इस वजह से एक्टर ने फैसला लिया है कि वो फिल्म के मेकर्स 6 करोड़ से ज्यादा रुपए देंगे। ‘लाइगर ‘को बॉएकॉट करने की मांग उठ रही थी। विजय,अनन्या और मेकर्स ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। प्रमोशन के दौरान एक्टर कई बार हवाई चप्पल पहनकर घूमते भी दिखाई दिए। इसके बाद भी फिल्म फ्लॉप हो गई। दर्शक फिल्म को लेकर अब अपनी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे है। 

अगली फिल्म पर भी पड़ सकता है असर

विजय इसके बाद पुरी जगन्नाठ द्वारा डायरेक्टर की गई फिल्म जन गण मन में नजर आएंगे। इस फिल्म का हाई बजट बनाया गया था। लेकिन उनकी इस फिल्म की कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसका वजट थोड़ा कम कर दिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस फिल्म की कमाई का असर उनकी अगली फिल्म पर भी असर पड़ सकता है। खबरें है कि विजय और पुरी जगन्नाठ ने फिल्म के अपनी एक्टिंग फिस न लेने का फैसला किया है।  अब दो फिल्म के लिए फ्री में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s