ग्वालियर में हाई प्रोफाइल ड्रग की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा, 72 लाख की MDMA जब्त

लोकमतसत्याग्रह/क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर पुलिस के साथ मिलकर MDMA (मेथामफेटामाइन) ड्रग्स पकड़ी है। पुलिस ने एक महिला समेत 7 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 36 लाख रुपए की 720 ग्राम MDMA बरामद हुई है। दो कट्‌टे, कारतूस और बाइक भी मिली है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि पकड़ा गया गिरोह झांसी उत्तर प्रदेश का मनीष मिश्रा अपनी गर्लफ्रेंड सोनम राजपूत के साथ मिलकर चला रहा था। सोनम का उपयोग वह माल को ठिकाने लगाने के लिए करता था। यह गिरोह के लिए रिस्क कवर का काम करती थी। मतलब महिला के साथ होने पुलिस के चकमा देना आसान हो जाता था। इनसे बरामद MDMA ड्रग्स का उपयोग अभी तक मुंबई-गोवा जैसे बड़े शहरों में होने वाली हाई प्रोफाइल पार्टी या रेव पार्टी में होता है। यह एक सिंथेटिक ड्रग्स है।

हाई प्रोफाइल पार्टी में उपयोग होता था MDMA ड्रग्स
पुलिस पकड़े गए ड्रग्स सप्लायर्स से पूछताछ कर रही है। अभी तक वह पहली बार ड्रग्स लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं कि इससे पहले भी यह गिरोह शहर में इस ड्रग्स की तस्करी कर चुका है। 7 दिन पहले पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था। उसके पास से एक पुड़िया इसी ड्रग्स की मिली थी। तभी से पुलिस अफसर ड्रग्स तस्करों पर नजर रख रहे थे। पुलिस को शक है कि ग्वालियर में भी होने वाली बड़ी क्लब पार्टी में यह ड्रग्स उपयोग हो रहा हो।

7 ड्रग्स तस्कर पकड़े गए
सोनम राजपूत (30) पत्नी सतेन्द्र राजपूत निवासी भांडेर रोड दतिया, सुरेन्द्र दांगी निवाी उन्नाव रोड दतिया, मोहित तिवारी उन्नाव रोड दतिया, ह्रदेश कुशवाह निवासी दतिया, ओमप्रकाश बाथम निवासी रमटापुरा ग्वालियर, सुनील परिहार निवासी गाेरमी भिंड, मुकेश दांगी दतिया को पुलिस ने पकड़ा है। सरगना मनीष मिश्रा पुत्र बृजकिशोर मिश्रा चिरगांव चुंगी झांसी यूपी अभी नहीं पकड़ा गया है। 7 तस्करों में पकड़ी गई सोनम राजपूत सरगना मनीष की गर्लफ्रेंड है। यह लोग कट्‌टा, इसलिए रखते थे कि यदि जरूरत पड़े तो पुलिस पर फायरिंग भी की जा सके।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s