लोकमतसत्याग्रह/भारत की शान का प्रतीक माना जाने वाला राजपथ आज से हमेशा के लिए कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाने लगेगा…और इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की योजना के तहत इंडिया गेट के पास छतरी के नीचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण होगा..विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ती है, वो राजपथ अब इतिहास बन जाएगा…करीब 3 किमी लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. और इसी के साथ ना सिर्फ राजपथ का नाम बदल जाएगा…बल्कि राजपथ की पूरी सूरत ही बदल जाएगी
19 महीने तक लगातार चले काम के बाद इंडिया गेट के सामने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार है। इसे कर्तव्य पथ कहा जाएगा। गुरुवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए डेवलप इलाके का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा और 90 मिनट तक चलेगा। इसके लिए 6 बजे से 9 बजे तक आसपास के रास्ते बंद रहेंगे।
3 बजे से दिल्ली हाई कोर्ट बंद रहेगा
सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन की वजह से दिल्ली हाई कोर्ट के साथ-साथ पटियाला हाउस कोर्ट गुरुवार को दोपहर 3 बजे से बंद रहेगा।
उद्घाटन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम…
7 PM: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण
7:10 PM : PM इंडिया गेट पहुंचेंगे
7:25 PM : श्रमजीवियों से संवाद
7:30 PM : कर्तव्य पथ का उद्घाटन
8:02 PM : PM मोदी का स्पीच
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने की वजह से सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG ने अपने हाथ में ले ली थी। उद्घाटन से पहले किसी बाहरी व्यक्ति को इलाके में जाने की अनुमति नहीं थी।
सेंट्रल फोर्स के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी निगरानी कर रहे हैं। यहां की फोटो लेने पर भी मनाही है। टाइट सिक्योरिटी की वजह से टूरिस्ट बैरिकेड्स के पास खड़े होकर इंडिया गेट देखने की कोशिश करते रहे।
खाने-पीने का सामान बेच रहे एक वेंडर ने कहा कि तीन साल बहुत मुश्किल में निकले हैं। पूरे इलाके में काम चल रहा था। अब ये बहुत खूबसूरत बनकर तैयार हुआ है। उम्मीद है कि और ज्यादा लोग यहां आया करेंगे और हमारा काम अच्छा चलेगा।
सड़क के दोनों और शॉप, राज्यों के फूड स्टॉल खुलेंगे
विस्टा यानी दिलकश नजारा। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक राजपथ के इर्द-गिर्द का इलाका हरे-भरे पेड़ों, नहरों और पार्कों से घिरा है। ये पहले से खूबसूरत था, अब और भी दिलकश हो गया है।
इंडिया गेट के दोनों तरफ नई शॉप बनी हैं, जिनमें अलग-अलग राज्यों के फूड स्टॉल होंगे। टूरिस्ट पहले की तरह अब लॉन में बैठकर घर से लाया खाना नहीं खा सकेंगे। इसके अलावा वेंडर भी खास जोन में ही स्टॉल लगा सकेंगे। दो नई पार्किंग में 1100 से ज्यादा गाड़ियां पार्क की जा सकेंगीं। निगरानी के लिए 300 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
10 महीने देर से पूरा हुआ प्रोजेक्ट
सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) ने सेंट्रल एवेन्यू रि-डेवलपमेंट के लिए जनवरी 2021 में 502 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला था। यह काम 487.08 करोड़ रुपए की बिड पर शापूरजी पालोनजी कंपनी को मिला।कंपनी ने 4 फरवरी 2021 से यहां काम शुरू किया था। शर्तों के मुताबिक काम 300 दिनों के अंदर यानी नवंबर तक किया जाना था, लेकिन इसमें 10 महीने की देरी हो गई।
कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में सभी कंस्ट्रक्शन वर्क रुक गए थे, तब भी सेंट्रल विस्टा का काम चलता रहा। मामला कोर्ट में गया तो CPWD ने तर्क दिया था कि प्रोजेक्ट का काम नवंबर 2021 तक पूरा किया जाना है, इसलिए इसे रोका नहीं जा सकता। यहां गणतंत्र दिवस की परेड भी होनी है। उसमें भी देरी नहीं की जा सकती।
2019 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ, 20 हजार करोड़ लागत
प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक कई इमारतों का रि-डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन हो रहा है। इसमें नया संसद भवन, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक बिल्डिंग होगी, मंत्रालय के ऑफिसों के लिए केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री आवास, उप राष्ट्रपति आवास शामिल हैं।अभी जो संसद भवन है, उसके सामने संसद की नई बिल्डिंग बनी है। चार मंजिला ये इमारत 13 एकड़ में है। प्रधानमंत्री आवास करीब 15 एकड़ में होगा। सितंबर 2019 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 20 हजार करोड़ रुपए है।
सेंट्रल विस्टा यानी राजपथ के दोनों तरफ का इलाका
सेंट्रल विस्टा राजपथ के दोनों तरफ का इलाका है। इसके तहत राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, उप राष्ट्रपति आवास आता है। नेशनल म्यूजियम, नेशनल आर्काइव्ज, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, उद्योग भवन, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस, निर्माण भवन और जवाहर भवन भी सेंट्रल विस्टा का ही हिस्सा हैं।
