लोकमतसत्याग्रह/शिवराज सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने लव जिहाद और गरबा पंडाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे, इसलिए बहुत जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति गरबे में अपनी पहचान छिपाकर नहीं आए। पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को आई कार्ड देखकर ही एंट्री दें। ये सभी आयोजकों को तय करना चाहिए।
ग्वालियर पहुंची मंत्री ठाकुर ने कहा- अब गरबा पंडाल में जो भी आएगा, अपना आईडी कार्ड लेकर ही आए। सभी आयोजकों को यह सलाह भी है चेतावनी भी। वैसे अब सभी संगठन जागरूक हो चुके हैं फिर भी पहचान छिपाकर किसी को भी गरबा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाए, क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बन चुके थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर आज गुरुवार 08 सितम्बर को ग्वालियर संभाग के प्रवास पर हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संस्कृति मंत्री ग्वालियर आने के बाद मुरैना जिले के ऐंती गांव में स्थित सुप्रसिद्ध शनिश्चरा मंदिर के दर्शन करने निकल गई।
शनिश्चरा दर्शनों के बाद वहां से सनकुआ धाम सेंवढ़ा जिला दतिया के लिये जाएँगी। इसी क्रम में मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन करेंगी। साथ ही यहाँ पर मध्य प्रदेश अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगी। इसके बाद यहाँ से ओरछा चली जाएँगी।
