लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची नवनिर्वाचित महापौर शोभा सिकरवार के सामने होटल कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि वेतन ना मिलने से वह परेशान है। महापौर के सामने घटना होने से वहां भगदड़ मच गई। निगम कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाई। घायल को एंबुलेंस की मदद से जेएएच अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया है।
यह है पूरा मामला
महापौर के सामने सुसाइड की कोशिश करने वाला अंगद (40) पुत्र विजय बहादुर सिंह राजावत है। वह मूलत: थाना नयागांव जिला भिंड का रहने वाला है। काफी समय से ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में किराए से रह रहा है। वह पड़ाव थाना क्षेत्र के एक होटल में काम करता है। पता चला है कि अंगद सिंह को काफी समय से वेतन नहीं मिला है। इसकी शिकायत उसने पड़ाव थाना में की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।पुलिस ने भिंड में उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया है। फिलहाल अभी वह बेहोश है होश में आने के बाद तहसीलदार द्वारा बयान लिए जाएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जांच के तथ्यों पर करेंगे कार्रवाई
घटना की जानकारी देते हुए विश्व विद्यालय थाने की एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने आप पर पेट्रोल डालकर सुसाइड करने की कोशिश की है वह किसी होटल पर काम करता था। यहां वेतन न मिलने को लेकर वह परेशान था। क्योंकि वह एक प्राइवेट कर्मचारी था, इसलिए क्या टर्म्स ऑफ कंडीशन रहे होंगे इसकी हम जांच करेंगे जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
