कोलकाता में छह ठिकानों पर ईडी की टीम ने मारा छापा,फ्रॉड मोबाइल गेमिंग ऐप केस में बड़ा एक्शन; खाट के नीचे छिपा रखा था 7 करोड़ रुपये कैश

लोकमतसत्याग्रह/पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला है. आज (शनिवार को) ED ने कोलकाता शहर के कई इलाकों में छापेमारी की. ED टुकड़ो में बंट गई जिसके बाद उन्होंने शहर के अलग अलग कोनो में रेड शुरू की. इस अभियान में ED ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डेनरीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। भारी मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में पिछले दिनों से शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी, कोयला तस्करी के साथ ही चिटफंड मामले में केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं।


जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने शनिवार सुबह सबसे पहले पार्क स्ट्रीट से सटे मैकलियॉड स्ट्रीट पर दो आवासों की तलाशी ली। इसके बाद ईडी के अधिकारी 36/1 मैकलियॉड स्ट्रीट गए। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम किसी वाहिद रहमान नामक शख्स की तलाश कर रही है। इसके बाद टीम 34/ए मैकलियॉड स्ट्रीट स्थित आवास पर भी गई।


बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने घर पर मौजूद लोगों से बातचीत की। साथ ही, आसपास के लोगों से भी जानकारी लेने की कोशिश की। ईडी के अधिकारियों ने पेशे से वकील पिता-पुत्र के आवास की भी तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमों ने कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की और काफी रुपये बरामद किए, जिनमें सात करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है। वहीं, बाकी रकम गिनी जा रही है।


7 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद
जानकारी के मुताबिक, ED के अधिकारियों ने गार्डन रीच इलाके में एक transport व्यापारी आमिर खान नाम के एक व्यक्ति के घर पर रेड की. ईडी अफसरों को खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक खाट के नीचे से सात करोड़ की नोटों की गड्डियां मिली हैं.
मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर पड़ा था छापा
गौरतलब है कि हालही में CBI ने करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के कोलकाता और आसनसोल स्थित कई आवासों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया था. वहीं, ईडी ने भी कोयला घोटाले में घटक को पूछताछ के लिए कई बार तलब किया था.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s