लोकमतसत्याग्रह/केदारनाथ में बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। पिछले 126 दिनों में 11 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किए हैं। अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 2019 में 10 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
रुद्रप्रयाग जिले के DM मयूर दीक्षित ने कहा कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंचे हैं। केदारनाथ यात्रा साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रही, लेकिन इस बार यात्रा अच्छे से आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में ज्यादा भीड़ के कारण समस्या आई थी। सफाई व्यवस्था में भी कुछ कमी थी, लेकिन अब सभी समस्याओं को ठीक कर दिया गया है।
500 से ज्यादा सफाई कर्मचारी यात्रा में सेवाएं दे रहे
दीक्षित ने बताया कि 500 से ज्यादा सफाई कर्मचारी यात्रा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही यात्रा से जुड़े विभाग भी लगातार अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं कि यात्रा में किसी भी यात्री को कोई भी दिक्कत न हो। धाम में तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग सहित बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यात्रियों की संख्या 13 लाख पार होने की उम्मीद
यात्रा में अभी भी डेढ़ महीने बाकी हैं और सभी होटल पहले से ही बुक हो गए हैं। इस साल 6 मई को केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई थी। DM ने कहा कि उम्मीद है कि केदारनाथ आने वालों की संख्या 13 लाख को पार कर जाएगी। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ यात्रा में इस साल अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
पितृपक्ष में बड़ी संख्या में बद्रीनाथ में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है इसलिए नये रिकॉर्ड बनने की तरफ भी सबकी नज़र है. इधर, धाम में धूप खिलने के बाद मौसम सुहाना हो गया है. धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के बाद बद्रीनाथ धाम में लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पवार की मानें तो राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से ज़्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं
यहां भी मौसम खुलने के बाद से अभी प्रतिदिन सात से आठ हजार भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं. कुछ यात्री पैदल तो कुछ यात्री हेली सेवाओं से दर्शन कर रहे हैं. ज़िलाधिकारी मयूद दीक्षित का कहना है कि यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी, पेट्रोल, स्वच्छता, रास्ते आदि तमाम व्यवस्थाएं करवाई गई हैं. अनुमान के हिसाब से ही तैयारियां चल रही हैं.
