ज्ञानवापी फैसले से पहले छावनी में तब्दील हुई काशी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

लोकमतसत्याग्रह/ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद मामले में वाराणसी की जिला अदालत सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश इस बात पर फैसला सुनाएंगे कि यह वाद सुनने योग्य है या नहीं. फैसले से पहले वाराणसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार शाम को ही पूरे शहर में धारा 144 लगा दी थी.

सोमवार सुबह पूरे कमिश्नरेट एरिया के संवेदनशील डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग किया गया. इतना ही नहीं PRV और QRTs को सेंसेटिव पॉइंट पर लगाया गया है. होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस पर अलर्टनेस बढ़ा दिया गया हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बताया कि न्यायलय के द्वारा आज एक महत्वपूर्ण मामले में फैसला सुनाए जाने की संभावना है. जिसे देखते हुए शर में धारा 144 लगा दी गई है. मिक्स्ड आबादी वाले इलाकों में ख़ास निगरानी रखी जा रही है. सेक्टर व्यवस्था लागू करते हुए सीनियर अफसरों के साथ बैठक भी की गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है.

इस पर आना है फैसला

बता दें कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 12 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. आज पूरे देश की निगाहें जिला जज के फैसले पर टिकी हुई है. आज आने वाले फैसले के तमाम पहलुओं को लेकर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन त्रिपाठी ने बातचीत में बताया कि कोर्ट आज 7 रूल 11 को लेकर हो रही सुनवाई में फैसला सुना सकता है. यह फैसला इस बात को निर्धारित करेगा यह वाद सुनने योग्य है या नहीं.

पुलिस कमिश्नर ने वाराणसी में मोर्चा संभाला
वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया, “वाराणसी की एक अदालत एक महत्वपूर्ण मामले पर फैसला सुना सकती है। शहर में धारा 144 लागू की गई थी। पुलिस बल उन क्षेत्रों में तैनात है जहां मिश्रित आबादी रहती है। गश्त जारी है। हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोई कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो।” सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हो रही है। जिला अदालत परिसर में खास चौकसी बरतते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तैनात किया

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s