गैंगस्टरों पर क्यों लिया सबसे बड़ा एक्शन, 50 ठिकानों पर छापे,पाकिस्तान-कनाडा बैठे आतंकी इनका नेटवर्क यूज कर रहे; मूसेवाला मर्डर के बाद नेक्सस के इनपुट मिले

लोकमतसत्याग्रह/राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR और राजस्थान में गैंगस्टर्स के 50 ठिकानों पर रेड की। NIA की इस अचानक रेड से एक सवाल सबके मन में उठा कि आखिर इतने बड़े ऑपरेशन की वजह क्या रही?। असल में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को एक खास इनपुट मिला था।जिसमें पता चला कि आतंकी इन गैंगस्टर्स के नेटवर्क का यूज भारत में बम ब्लास्ट और टारगेट किलिंग जैसे मंसूबों के लिए कर रहे हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में दिल्ली और पंजाब पुलिस को भी यह इनपुट मिले। आतंकी इनको यूज कर हथियार और ड्रग्स स्मगलिंग के साथ टारगेट किलिंग करवाने की साजिश रच रहे हैं।


कुख्यात गैंगस्टरों और आतंकियों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े स्तर पर अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब, हरियाणा, यूपी के अलावा दिल्ली-एनसीआर में 50 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। जांच एजेंसी ने छह पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, एक बंदूक, गोला बारूद के साथ ड्रग्स, नकदी, डिजिटल उपकरण, बेनामी संपत्ति का विवरण, धमकी पत्र सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। एनआईए की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।


नआईए ने बताया कि 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के प्रावधानों के तहत दो एफआईआर दर्ज की थीं। उन्हीं केसों को एनआईए ने दोबारा दर्ज कर कार्रवाई की है। एनआईए के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला कि अपराधियों के गिरोह आम जनता में भय बनाने के लिए लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहे थे। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गिरोह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिये फंड भी जुटा रहे थे। भारत और विदेश में गिरोह की मदद कर रहे लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।


लॉरेंस और बवाना गैंग में 700-700 से ज्यादा गुर्गे
देश में सीमा पार या विदेशों से होने वाली आतंकी एक्टिविटीज पर कई तरह की खुफिया एजेंसीज नजर रखती है। इसके उलट गैंगस्टर्स का नेटवर्क देश के भीतर ही है। सूत्रों की मानें तो लॉरेंस और नीरज बवाना गैंग के पास 700-700 शूटर हैं। लॉरेंस का पूरा सिंडिकेट बना हुआ है। जिसमें जग्गू भगवानपुरिया, काला राणा, काला जठेड़ी जैसे कई गैंगस्टर जुड़े हुए हैं।
नीरज बवाना के साथ गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया, भूप्पी राणा जैसे कई गैंगस्टर्स के गैंग जुड़े हैं। इन्हीं पर आतंकियों की नजर है। इनके जरिए आतंकी वारदात करना उनके लिए मुश्किल काम नहीं है। हाल ही में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आतंकी रिंदा के कराए हमले में लॉरेंस गैंग के गुर्गे दीपक का नाम सामने आ चुका है।


कल कहां हुई रेड और क्या हुई बरामदगी?
NIA ने कल पंजाब में फाजिल्का स्थित लॉरेंस के घर के अलावा मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, तरनतारन, अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़ और मोहाली, हरियाणा में ईस्ट गुरूग्राम, भिवानी, यमुनानगर, सोनीपत और झज्जर, राजस्थान में हनुमानगढ़ और गंगानगर के अलावा दिल्ली NCR में द्वारका, आउटर नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा में रेड की। इस दौरान 6 पिस्टल, एक शॉटगन, एक रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा ड्रग्स, कैश, बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज, संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स के अलावा कुछ डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s